सिटीजन फोरम का मानवतावादी प्रयास
तीन बंदियों का अर्थ दंड जमा कर जेल से कराया रिहा
महाराजगंज l सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम ने महाराजगंज जिला जेल में बंद महाराजगंज जनपद के दो तथा सिद्धार्थ नगर जनपद के एक ऐसे कैदी जिनके पारिवारिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण अर्थ दंड जमा न कर पाने के कारण सजा पूर्ण होने के पश्चात भी जेल में थे, ऐसे कैदियों का जेल अधीक्षक से संज्ञान लेने के बाद उनका अर्थ दंड जमा कर उन्हें जेल से न सिर्फ मुक्त कराया l
इस निमित्त कुल तीन कैदियों का रुपया 20000 जेल में जमा किया गया जिसमें आदरणीय संरक्षक डॉक्टर बलराम भट्ट जी द्वारा 7000 आदरणीय सदस्य डॉक्टर बिपिन यादव जी द्वारा रुपए 6000 महासचिव श्री विमल कुमार पांडेय श्री दिलीप कुमार शुक्ला जी डॉक्टर शांति शरण मिश्रा श्री विजय सिंह संत श्री वरुणेंद्र त्रिपाठी श्री रितेश त्रिपाठी श्री दशरथ गुप्ता श्री विनोद गुप्ता जी द्वारा स्वेच्छा से धनराज अदा की गई और ₹20000 जमा कर तीन बंधिया क्रमशः छोटी बारी थाना अंतर्गत भरवा लिया निवासी अर्जुन साहनी पुरंदरपुर थाना अंतर्गत करमवा बुजुर्ग निवासी गोविंद तथा उसका बाजार सिद्धार्थ नगर निवासी सुनील पांडे इन तीनों ही बंधिया की आयु 22 साल से 30 साल के बीच थी ऐसे नौजवानों को मानवता के आधार पर अर्थ दंड जमा करके जेल से रिहा कराया गया और उनकी काउंसलिंग कर इन्हें बेहतर नागरिक बनने की सलाह दी गई l
फोरम की ओर से संरक्षक डॉक्टर बलराम भट्ट महासचिव विमल कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला डॉक्टर बिपिन यादव विजय सिंह संत वरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी रितेश त्रिपाठी दशरथ गुप्ता विनोद गुप्ता ने जेल अधीक्षक प्रभात सिंह के मुलाकात कर अर्थ दंड सौंप कर इन तीनों बंदियों को जेल से मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l फोरम की ओर से इस तरह के सामाजिक संकल्पना के कार्य निरंतर किए जाते हैं उसी के क्रम में एक सार्थक प्रयास जेल अधीक्षक प्रभात सिंह की प्रेरणा से किया गया है l