icon

Need Help? call us free

+919161004525

Latest News

थारू समाज के 3 बच्चों का अमरकंटक में नि:शुल्क प्रवेश सिटीजन फोरम ने किया था सार्थक प्रयास

सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति को पत्र लिखकर नौतनवा के 3 छात्रों का प्रवेश निशुल्क कराए जाने की मांग किया था l जिसके क्रम में कुछ दिन पूर्व कुलपति प्रोफेसर श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी नौतनवा भ्रमण किए थे और उन्होंने थारू समाज के लोगों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा भी लिया था, उसी क्रम में कुलपति ने थारू समाज के 3 बच्चों को निशुल्क समस्त सुविधाओं सहित इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबर यूनिवर्सिटी अमरकंटक निशुल्क सभी सुविधाओं सहित दिया l
उक्त जानकारी देते हुए फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ शांतिशरण मिश्र ने बताया कि नौतनवा क्षेत्र के दीपेंद्र चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी को कक्षा चार में तथा विजय चौधरी पुत्र चंदू चौधरी एवं सौगात चौधरी पुत्र भीम सिंह को कक्षा 3 में निशुल्क आवासीय व्यवस्था सहित समस्त सुविधाओं के साथ विश्वविद्यालय के मॉडल ड्राइवर स्कूल में प्रवेश मिल गया है कुलपति प्रोफेसर त्रिपाठी स्वयं उन बच्चों को विश्वविद्यालय में प्रवेश देते हुए उनको सम्मानित भी किया l
फोरम के सचिव और वर्तमान में विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में कार्यरत डॉ घनश्याम शर्मा फोरम के प्रतिनिधि के रूप में वहा उपस्थित रहे l