icon

Need Help? call us free

+919161004525

Latest News

टोल प्लाजा के मुद्दे पर नेशनल हाईवे तकनीकी प्रबंधक को गोरखपुर में ज्ञापन सौंपते फोरम के पधाधिकारी

सेमरा राजा टोल प्लाजा प्रकरण
नहीं बंद हुआ टोल तो जायेंगे कोर्ट
डायवर्जन मुद्दे पर फोरम की मांग, स्थगित करें टोल
एन एच 730 निर्माण मे भारी गड़बड़ी
सिटीजन फोरम का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गोरखपुर
अधिशासी अभियंता एन एच डिवीजन और एनएचआई अधिकारी से हुई मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
महाराजगंज l

सिटीजन फोरम महाराजगंज में सेमरा राजा स्थित टोल प्लाजा को लेकर जो जंग छेड़ा है वह दिन प्रति दिन गहराता जा रहा है फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर आर के मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गोरखपुर जाकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन से मुलाकात कर उन्हें भारी गड़बडी का पुलिंदा और परतावल से महाराजगंज रोड पर चार डायवर्जन कि विडियो सौंपते हुए इस रोड के बनाए जाने में भारी तकनीकी गड़बड़ी की बात भी कही है l फोरम ने आरोप लगाया है कि इसके निर्माण में भारी गड़बडी है l
      ऊक्त जानकारी देते हुए एवं मीडिया प्रभारी डॉ शान्तिशरण मिश्र ने बताया कि दोनों ज्ञापन सौंपते समय फोरम ने कहा है कि डायवर्जन एक ऐसा मुद्दा है जिसको सभी ने यह कहा है कि वह तो गलत हुआ है उठता है कि यदि डायवर्जन गलत है तो फिर टोल क्यों जब तक डायवर्जन सीधा ना हो जाए ब्रिज ना बन जाए तब तक टोल को स्थगित रखा जाए और यदि ऐसा नहीं होता है तो फोरम न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगा।
  महासचिव विमल पांडे ने बताया कि परतावल से कप्तानगंज मार्ग पर 505 किलोमीटर से 538 सेमरा राजा जिसकी दूरी 33 किलोमीटर दर्शाई गई है परंतु परतावल से महाराजगंज यात्रा करने वाले यात्रियों को 22 किलोमीटर की यात्रा पर 33 किलोमीटर का टोल वसूला जा रहा है जो नियम विरुद्ध है। के एम अग्रवाल ने बताया कि गोरखपुर इन अधिकारियों से मिलने के बाद यह पता चला कि आज भी यह रोड एन एच ए आई को हैंड ओवर नहीं और टोल वसूले जाने का अंतिम निर्णय तो पीडब्ल्यूडी एन एच डिवीजन ने की है और पीडब्ल्यूडी ने उनको पीसीआर(प्री कंप्लीशन रिपोर्ट) जारी किया है और उसी के बाद टोल लिया जा रहा है। मामला गम्भीर है फोरम गम्भीरता से लड़ेगा।
    प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष के एम अग्रवाल महासचिव विमल कुमार पांडे मीडिया प्रभारी डॉ शान्ति शरण मिश्र विधिक सलाहकार अवनीश नारायण त्रिपाठी फोरम के सक्रिय सदस्य राम प्रकाश गुप्ता शामिल रहे।